Khaas Hindi Lyrics – Dino James

 

Khaas Hindi Lyrics – Dino James Lyrics - Khaas Hindi Lyrics – Dino James


Khaas Song Details
Song Title: Khaas Hindi Lyrics
Singers: Dino James
Music: Dino James
Lyrics: Dino James

Khaas Hindi Lyrics – Dino James



Lyrics

Khaas Lyrics in Hindi

ये कैसी जिद है बेटा

और खेलेगा तो पाऊ खो देगा

जाने दे

कला सीखना अलग उसे निभाना अलग

तुम अच्छा करती हो

पर तुम में कुछ खास नहीं है

दिस इस डिनो

ऑलवेज रियल मी, पीस!

हूँ मैं खास

हूँ मैं खास

हूँ मैं खास

हूँ मैं खास

सुबह उठ के छोटे बस ये चयन कर

सक्सेस के बीज को अन्दर प्लांट कर

नहीं संग भेद के तू है पैंथर

सब लिख दिया है मारे इंटर

Trending

Bedardi Se Pyaar Ka Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

दिस इस द रियल मी, विथ रियल मी

ये फ्यूचर रेडी और कोई फियर नि

5 जी की स्पीड और कोई गियर नहीं

दूर दूर तक देखा कोई नियर नहीं

ये चाँद सितारे और धरती सारी

सब मुड़ रही है मेरे हक़ में

सक्सेस को सारा सब लाद के

मुझे घर पहुचती बेटा ट्रक में

अब तक किसी ने सोचा नहीं है

वो सब लिखा है मेरे लक में

मुझे सच में टच भी

कोई कर नि सकता

मुझे टफ बनाया बेटा जग ने

नहीं फेक टॉक्स हूँ मैं बरवे बहुत

एंड दिस इस व्हाट आई छोटे मेड फॉर

मैं जनता हूँ की तू थक गया है

पर छोटे जायेगा बस एक और

परिवार संग कोई नजर नी लगती

हमें रब्ब ने रखा है सेफ बहुत

पूरी कायनात मेरे साथ है

है पीछे मेरे सारे ग्रेट फ़ोर्स

मैं ये कैसे करता सब ढूंढें राज़

सोचो कैसे लड़ी मैंने लू में फ्लाज़

अब खुश नसीबी मेरा चूमें हाथ

रियल मी हूँ में छोटे

और हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी

हाल तेरा है ये टेम्पररी

पर विश्वास छोटे तेरा परमानेंट

बस कूदी मारदे तू साइड में रहके

कैसे जानेगा अपना पर का स्ट्रेंग्थ

सब बहुत डरायेंगे लेकिन डरना नहीं

सब थर थाराए ऐसा भर करंट

जो भी मिला उसके लिए शुक्रिया

पर इतने से पेट मेरा भरता नहीं

जब आँख खुली तो फिर लौ जली

अब फटने वाले भी फ्यूचर रेडी

अब सस्ते में सौदा होगा नहीं

सिर्फ अपनी होगी अब मोनोपोली

मेरे जैसा वर्ल्ड में कोई नहीं है ब्रो

तुझे सेम लगता है तो तू सही है ब्रो

जो भी मन ने बोला वो सब चैये ब्रो

हम उड़ने वाले नहीं चाहिए पहिये ब्रो

मंजिल मेरी अब दूर कहाँ

मुझे चाँद सितारे देते उर्जा

5जी की स्पीड है फुल पॉवर

रियल मी है हम और सूरमा

मेरा मकसद लेकर मेरा खून चला

पीछे दुनिया चलती है घूम जरा

आधा वादा मुझे चाहिए नि

कम्पलीट इंडिपेंडेंट पूर्ण स्वराज

हर सफ़र में तेरे साथ हूँ

तेरी सोच बदल दूं करूँ जादू

सब चंगे होने वाला है वास्तु

रियल मी हूँ छोटे और मैं खास हूँ

जाके तूफानों के सेण्टर में खड़ा

मैं तो पर्वतों से जाके हूँ भिड़ा

तेरी गलती नि तू जाने ना मुझे

रियल मी हूँ सोने चांदी से खरा

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी

हूँ मैं ख़ास, हूँ मैं ख़ास

हूँ मैं ख़ास

रियल मी, रियल मी

 

 

Khaas Hindi Lyrics – Dino James Watch Video

  • Narazgi Lyrics – Neha Kakkar Hindi Lyrics
  • Pyaar Hai Lyrics – Payal Dev Hindi Lyrics
  • Kacha Badam Lyrics – Bhuban Badyakar Hindi Lyrics
  • Rula Deti Hai Lyrics – Yasser Desai Hindi Lyrics
  • Candy Lyrics – Dhvani Bhanushali hindi Lyrics
  • Yaaron Sab Dua Karo Hindi Lyrics – Stebin Ben
  • Saare Bolo Bewafa Hindi Lyrics – Bachchan Pandey
  • Tabahi Hindi Lyrics – Badshah
  • Kuch Baatein Hindi Lyrics – Jubin Nautiyal
  • Daata Sun Le Hindi Lyrics – Jail | Lata Mangeshkar

Comments

Popular posts from this blog

Tujhse Pyaar Karta Hoon Hindi Music Lyrics- तुझसे प्यार करता हूं लिरिक्स

Rama Rama Song Telugu Lyrics Sehari ఓ రామ రామ అమ్మాయో అమ్మాయో

Jo Tum Aa Gaye Ho Hindi Lyrics Toofaan | Arijit Singh